काले हिरण के शिकार मामले में बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे ने शुक्रवार को में पेश होकर अपने बयान दर्ज कराए। सलमान पर हम साथ-साथ हैं फिल्म की शूटिंग के दौरान काले हिरण का अवैध शिकार करने का आरोप है।
जोधपुर कोर्ट में सलमान खान की पेशी हुई। इस दौरान उन्होंने 57 सवालों के जवाब दिए। इनके जवाब में सलमान ने खुद को निर्दोष बताया है। सलमान ने सबसे आखिर में जज को बताया कि वन विभाग ने मीडिया में पॉपुलैरिटी के लिए यह मुद्दा उठाया था।
Blackbuck poaching case: Salman Khan, Saif Ali Khan, Tabu and Sonali Bendre appear before Jodhpur court. pic.twitter.com/NFf01QRIFl
— ANI (@ANI) January 27, 2017
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान ने अपनी गवाही में खुद को बेकसूर बताया और कहा कि मुझे झूठा फंसाया गया है।सलमान ने कहा कि गवाह फॉरेस्ट डिपार्टमेंट से जुड़े हुए हैं।