सलमान खान को जोधपुर सेशंस कोर्ट से बड़ी राहत मिली है और आर्म्स एक्ट केस में सलमान को बरी कर दिया गया है।
file photoसलमान खान और उनकी बहन अलवीरा मंगलवार शाम ही यहां पहुंच गए थे। इस मामले से जुड़े दोनों पक्ष की जिरह नौ जनवरी को पूरी हो गई थी, जिसके बाद मजिस्ट्रेट दलपत सिंह राजपुरोहित ने अभिनेता को अदालत में उपस्थित रहने का निर्देश देते हुए अपने फैसले को 18 जनवरी तक के लिए सुरक्षित रख लिया था।
#FLASH Jodhpur CJM Court acquits Salman Khan in the Arms Act Case.
— ANI (@ANI) January 18, 2017
सलमान खान पर आरोप था कि फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान 1998 में उन्होंने चिंकारा और काले हिरण का शिकार किया था। साथ ही सलमान पर ये भी आरोप लगा कि उन्होंने ऐसे हथियार रखे, जिनके लाइसेंस की मियाद निकल चुकी थी।
सलमान की रिहाई के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता आभा सिंह ने इस मामले पर पुलिस और न्यायलय की हार बताते हुए कहा कि सलमान को जानबूझकर रिहा किया गया।