दुबई के एक मॉल में अकेले वक्त गुजराते नजर आए अभिनेता सलमान खान, देखिए वीडियो

0

बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान जहां भी जाते हैं, उनके प्रसंशकों की भीड़ सुपरस्टार को हमेशा घेरे रहती है। उन्हें हमेशा अपने पर्सनल बॉडीगार्ड शेरा और अपनी टीम या परिवार के साथ देखा जाता है। लेकिन हाल ही में सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अकेल नज़र आ रहें है।

फाइल फोटो- सलमान खान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान का यह वीडियो दुबई के एक मॉल का बताया जा रहा है। वायरल हो रहें इस वीडियो में दिख रहा है कि, सलमान खान एक शॉप के बाहर बैठे दिखाई दे रहे हैं। ब्लैक टी-शर्ट, डेनिम के साथ उन्होंने कैप पहन रखी थी। बैंच पर बैठे सलमान के आसपास कोई नहीं दिख रहा है और वह अपने मोबाइल फोन पर बिजी लग रहे हैं। इस दौरान सलमान खान काफी शांत भी नजर आ रहे हैं। हालांकि, वीडियो में दिख रहा है कि उनके आस पास एक दो गार्ड भी हैं।

इस वीडियो को देखकर लगता है कि सलमान खान को कोई चिंता रही है जिसे वह किसी से शेयर नहीं कर पा रहे हैं। वीडियो में सलमान खान क्यों परेशान दिख रहे हैं इस बात कोई पुष्टी अभी तक नहीं हो पाई। लेकिन इस वीडियो को देखकर फैंस के बीच अलग अलग बातें की जा रही हैं।

बता दें कि, सलमान खान ने अभी हाल में अपना दबंग टूर खत्म किया है। इस टूर पर उनके साथ कटरीना कैफ, जैकलिन फर्नांडिस, सोनाक्षी सिन्हा, प्रभु देवा, मनीष पॉल और गुरु रंधावा भी थे। इस टूर में सलमान ने यूएस और कनाडा में कई स्टेज शो किए।

सलमान खान की लेटेस्ट रिलीज फिल्म की बात करें तो वो आखिरी बार ईद पर रिलीज हुई फिल्म ‘रेस 3’ में जबरदस्त एक्शन करते दिखाई दिए थे। फिल्म ‘रेस-3’ ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था।

देखिए वीडियो :

दुबई के एक मॉल में अकेले वक्त गुजराते नजर आए अभिनेता सलमान खा

दुबई के एक मॉल में अकेले वक्त गुजराते नजर आए अभिनेता सलमान खान

Posted by जनता का रिपोर्टर on Tuesday, 17 July 2018

Previous articleThis million-dollar photo of Abhishek Bachchan with wife Aishwarya and daughter Aaradhya is breaking internet
Next articleActor Prakash Raj’s football analogy on Facebook’s action against fake website is winning hearts on internet