सलमान खान ने करण जौहर ने हाथ मिलाकर साझा तौर पर फिल्म निर्माण करने का फैसला किया है। 2018 में अक्षय कुमार को मुख्य भुमिका में लेकर अनुराग सिंह इन दोनों के लिए फिल्म का निर्देशन करने जा रहे है।
अनुराग सिंह पंजाबी फिल्मों के बड़े निर्देशक के तौर पर गिने जाते है। सलमान खान और करण जौहर ने पहले कुछ-कुछ होता में साथ काम किया है जबकि अक्षय कुमार के साथ सलमानी कई फिल्मों में देखें जा चुके है।
Supremely excited to coproduce with @BeingSalmanKhan #SKF on a film starring @akshaykumar directed by Anurag Singh…releasing 2018! pic.twitter.com/QAUrcecxjx
— Karan Johar (@karanjohar) January 2, 2017
Pic: @akshaykumar sir, @BeingSalmanKhan , @karanjohar n direct Anurag Singh during an photo shoot for their new Movie to be release in 2018! pic.twitter.com/vP121wn3S7
— Akshay Kumar 24×7 (@Akkistaan) January 2, 2017
इस बारे में टवीट करते हुए करण जौहर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि वह बहुत रोमांचित है इस बात को लेकर कि वह सलमान खान के साथ मिलकर फिल्म निर्माण करने जा रहे है। इस फिल्म को 2018 में रीलिज किया जाएगा और फिल्म का निर्देशन पंजाबी फिल्मों के मशहूर निर्देशक अनुराग सिंह करेंगे।
BREAKING NEWS: Salman Khan and Karan Johar join hands to produce a film. Starring Akshay Kumar. Directed by Anurag Singh. 2018 release. pic.twitter.com/H44FSGtkj3
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 2, 2017