ओलंपिक 2016 में पदक जीतकर भारत का नाम रौशन करने वाली महिला रेसलर साक्षी मालिक रविवार को रोहतक के नांगल पैलेस में विवाह के बंधन में बंध गई हैं। बारात का स्वागत भी हरियाणवी पैटर्न पर शहनाई के साथ किया गया।
Photo: Hindustan Timesशादी का कार्यक्रम रोहतक के नांदल भवन में देर रात तक चला. शादी में खेल से लेकर राजनीतिक, फिल्म और अन्य क्षेत्रों की हस्तियों का जमावड़ा रहा। शादी में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और जाट आंदोलन के नेता यशपाल मलिक भी पहुंचे हैं।
हुड्डा ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देते हुए कहा कि दोनों बच्चों ने ही देश-प्रदेश का नाम रौशन किया है, दोनों को ही शादी की शुभकामनाएं।
साक्षी को बधाई देने वालों में क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी रहे। सहवाग ने ट्वीट किया, ‘सुखी वैवाहिक जीवन के लिए साक्षी मलिक को शुभकामनाएं। IPL कैंप के कारण शादी में शामिल नहीं हो सका। खुशहाल जीवन के लिए शुभकामनाएं और घर पर कोई कुश्ती नहीं।’
Wish you a very happy married life @SakshiMalik . Couldn't make it because of IPL camp. Best wishes for a life of joy and no kushti at home
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 2, 2017