रियो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी मलिक विश्व रैंकिंग में शीर्ष पांच में पहुंची

0

रियो ओलिंपिक में कांस्य पदक की बदौलत साक्षी मलिक ने नवीनतम यूडब्ल्यूडब्ल्यू (यूनाइटेड विश्व कुश्ती) रैंकिंग में शीर्ष पांच में जगह बना ली है और अब महिला 58 किग्रा वर्ग में करियर के सर्वश्रेष्ठ चौथे स्थान पर हैं। ओलिंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी साक्षी को इससे पहले कोई रैंकिंग हासिल नहीं थी।

भाषा की खबर के अनुसार, ओलिंपिक के दौरान क्वार्टर फाइनल में घुटने की चोट के कारण बाहर हुई एक अन्य भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट 48 किग्रा वर्ग में दो स्थान के फायदे से 11वें स्थान पर पहुंच गई है।

पुरुष फ्रीस्टाइल में संदीप तोमर और बजरंग पूनिया ही भारतीय पहलवानों में शीर्ष 20 में जगह बनाने में सफल रहे हैं. ओलिंपिक में शुरुआती दौर में ही हारकर बाहर हुए संदीप 57 किग्रा वर्ग में 15वें जबकि बजरंग 61 किग्रा वर्ग में 18वें स्थान पर हैं।

Previous articleमुजफ्फरनगर: भाजपा विधायक कपिल देव अग्रवाल को बदमाशों ने मारी गोली, फायरिंग से पहले फेंका मिर्ची पॉउडर
Next articleWeeks after no ‘holy cow’ warning by Subhash Chandra, Zee Editor Samir Ahluwalia resigns