उत्तर प्रदेश के उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद साक्षी महाराज ने बुधवार (5 मई) को सीतापुर जिला कारागार में दुष्कर्म के आरोप में बंद भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद साक्षी महाराज ने कहा कि कुलदीप यहां लंबे समय से बंद है, मैं यहां उनसे मिलने और चुनाव बाद उनका शुक्रिया अदा करने आया था। गौरतलब है कि कुलदीप सेंगर उन्नाव जिले की बांगरमऊ सीट से भाजपा का विधायक है और उन्नाव के बहुचर्चित रेप केस के मुख्य अभियुक्त हैं।
मुलाकात के बाद साक्षी महाराज ने पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिला कारागार परिसर में पौधरोपण भी किया। वह करीब 40 मिनट तक सीतापुर जेल में रुके। मुलाकात के बाद लौटते समय पत्रकारों से बातचीत में साक्षी महाराज ने कहा, “विधायक कुलदीप सेंगर काफी समय से इस जेल में बंद हैं। ऐसे में मैं चुनाव जीतने के बाद उन्हें धन्यवाद देने के लिए उनसे मिलने आया था।”
Sitapur: BJP MP from Unnao, Sakshi Maharaj visited rape case accused BJP MLA Kuldeep Singh Sengar at Sitapur Jail, today. Sakshi Maharaj says, "He has been lodged here for a long time, I came to meet him, to thank him after the elections." pic.twitter.com/BSISpqgUF0
— ANI UP (@ANINewsUP) June 5, 2019
सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि वह विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से केवल मिलने के लिए आए थे। बातचीत के दौरान उनका केवल हालचाल जाना। समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, उन्होंने कहा, “उनकी परेशानी और सुविधा की चिंता तो मैं नहीं कर सकता हूं। ईद की छुट्टी के दिन जेल प्रशासन ने मुलाकात करा दी, इसलिए मैं उन्हें भी धन्यवाद देता हूं।” सपा-बसपा का गठबंधन टूटने के सवाल पर साक्षी ने कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी एक साथ लड़े या अलग-अलग, इससे भाजपा की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ता है।
सीतापुर जिला जेल के अधीक्षक डीसी मिश्रा ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि साक्षी महाराज यहां आए। वे सांसद हैं, उन्हें पूरा प्रोटोकॉल मिला। आज ईद है और विश्व पर्यावरण दिवस है, वह कुछ समय के लिए रुके और उन्हें जेल में की जा रही बागवानी के बारे में जानकारी दी गई। उन्नाव के सांसद ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधारोपण भी किया।
मिश्रा ने कहा कि उन्होंने जेल के लिए 1000 पौधे देने का वादा किया, साथ ही जेल में बंद कैदियों द्वारा ईद और रोजा मनाए जाने के बारे में जानकारी हासिल की। यह पूछने पर कि क्या साक्षी महाराज सेंगर से मिले तो जेल अधीक्षक ने कहा कि 2 मिनट की मुलाकात हुई।
गौरतलब है कि कुलदीप सेंगर बांगरमऊ से भाजपा विधायक और उन्नाव के चर्चित रेप मामले के आरोपी है। कुलदीप उन्नाव के अलग-अलग विधानसभा सीटों से चार बार से लगातार विधायक हैं। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उन्नाव के बांगरमऊ से विधायक कुलदीप सेंगर ने उसके साथ चार जून, 2017 को अपने आवास पर दुष्कर्म किया, जहां वह अपने एक रिश्तेदार के साथ नौकरी मांगने के लिए गई थी।
WATCH: Sabka Sath, Sabka Vikas and Sabka Vishwas, said the PM after winning.
Meanwhile, Unnao MP Sakshi Maharaj meets "yashasvi maananiya" rape-accused MLA Kuldeep Sengar in Jail! I have come here to THANK him, Sakshi says.
Their words and actions I tell you!! pic.twitter.com/NbOaxtNn7O
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) June 5, 2019
कुलदीप के खिलाफ उन्नाव के माखी थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 363, 366, 376, 506 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। शासन ने इस आदेश में इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा की थी, जिसे एजेंसी ने स्वीकार कर लिया था। इस घटना के कुछ दिन बाद रेप पीड़िता के पिता की पुलिस हिरासत में मौत हो गई जिसके बाद योगी आदित्यनाथ सरकार पर चौतरफा दबाव पड़ा और आरोपी विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया।