दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुई दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने शनिवार को ट्वीट कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अगले साल होने वाले बड़े राज्य चुनाव से पहले स्थानीय निकाय चुनावों में “प्रचंड जीत” के लिए बधाई दी है। जिसके बाद साइना नेहवाल विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया।
फाइल फोटोगौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सत्तारूढ़ दल भाजपा ने 75 में से 65 सीटों पर जीत दर्ज कर प्रचंड जीत दर्ज की है। 2015 में यूपी की आधी से ज्यादा सीटों पर राज करने वाली सपा को करारा झटका लगा है। समाजवादी पार्टी चुनाव में केवल 6 सीटें जीतने में सफल रही। अपना दल ने सोनभद्र सीट जीती है, जबकि निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के नेतृत्व में जनसत्ता दल ने प्रतापगढ़ सीट जीती है। वेस्ट यूपी में भी एक सीट को छोड़कर 13 जिलों में विपक्ष पूरी तरफ से साफ हो गया। जिला पंचायत चुनाव परिणाम को 2022 के विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
भाजपा की शानदार जीत पर साइना नेहवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, “यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में प्रचंड जीत के लिए योगी आदित्यनाथ सर” को हार्दिक बधाई”।’ बता दें कि, साइना ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को ज्वाइन किया किया था।
Hearty congratulations for thumping victory in Zila Panchayat Chairperson election in UP @myogiadityanath sir ???????? #ZilaPanchayatElectionUP2021
— Saina Nehwal (@NSaina) July 3, 2021
साइना के इस बधाई ट्वीट के बाद विपक्षी दल तीखी प्रतिक्रियाएं देते हुए ट्वीट कर रहे हैं। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने साइना के ट्वीट को “सरकारी शटलर” कहा है। वहीं, अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग तमिलनाडु कांग्रेस डॉ जे असलम बाशा ने बैडमिंटन खिलाड़ी से कमेंट करते हुए पूछा कि ‘वह कब खेलना बंद कर देगी।’
सरकारी shuttler recognises BJP skill in smashing peoples’ verdict!
I think voters need to play a subtle drop shot on celebs trying to influence their decisions! https://t.co/6rlxDk5I6L
— Jayant Chaudhary (@jayantrld) July 3, 2021
Secularism has caused division among your fans .. Why are you going to stop playing? @NSaina ?@ShayarImran @vidyarthee @MastanValiINC https://t.co/mVGNR84BGR
— Dr. J Aslam Basha (@JAslamBasha) July 4, 2021
एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “गुस्ताखी माफ, साइना नेहवाल जी, अचानक यूपी के जिला पंचायत अघ्यक्षों के चुनाव में आपको इतनी रूची कैसे हो गई?” एक अन्य ने लिखा, “वाह। यूपी में कितने जिले हैं, ये तो मालूम ही होगा, आपको? आपको कहां ट्वीट करने बोल दिया आई टी सैल वालों ने, ये दो रु का काम करवा लिया।”
इसी तरह कई और लोगों ने भी साइना नेहवाल के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियां दी है। वहीं कई लोगों ने तो उनसे यह भी पूछ लिया कि क्या वह भी इस बार विधानसभा का चुनाव लड़ने वाली है।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट
From Grace to Disgrace!
Now the godi media won't tell her right? "She should be only playing and talking about Badminton". https://t.co/kS95fs6bkY
— N Sai Balaji | ఎన్ సాయి బాలాజీ (@nsaibalaji) July 4, 2021
वाह। यूपी में कितने जिले हैं, ये तो मालूम ही होगा, आपको? आपको कहां ट्वीट करने बोल दिया आई टी सैल वालों ने,,ये दो रु का काम करवा लिया। https://t.co/PzW1l5v0hU
— Dr. Archana Sharma (@DrArchanaINC) July 3, 2021
गुस्ताखी माफ, @NSaina जी, अचानक यूपी के जिला पंचायत अघ्यक्षों के चुनाव में आपको इतनी रूची कैसे हो गई ? ???? https://t.co/VyRv3DCitx
— Deepak Sharma (@DeepakSEditor) July 3, 2021
By the way… उत्तरप्रदेश में कितने जिले हैं ? और कितनों पर भाजपा जीती है? बताने का कष्ट करें।
— Vijay Fulara (@imfulara) July 4, 2021
Doubt she even knows how many seats in the UP Assembly let alone Panchayats.
But BJP says “tweet” so tweet she will. https://t.co/xlwW5zOr8k
— Saket Gokhale (@SaketGokhale) July 4, 2021
.@NSaina I hope you will question Yogi about the rapes in UP.
It’s mystifying how as a sane human ( woman) you never spoke up for women and against atrocities on women. https://t.co/Cej406M8Ht
— Lavanya Ballal | ಲಾವಣ್ಯ ಬಲ್ಲಾಳ್ (@LavanyaBallal) July 4, 2021
Is Saina stop playing? Or joining politics? https://t.co/ehGveVXSsr
— Shah Nawazkhan (@ShahNawazKhanMM) July 4, 2021
दूर के ढोल व गेरूए वस्त्र दोनों सुहावने लगते हैं। @NSaina जी,यहां आकर देखतीं तो पता चलता कि यूपी के पंचायत चुनाव में कैसे लोकतंत्र का अपहरण हुआ।
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) July 3, 2021
Just one word! Shame on you @NSaina https://t.co/cQELep5ns6
— Mamooni ???????? (@Mamooni6) July 4, 2021