साइना नेहवाल ने जताया करियर के खत्म होने का खतरा, कहा- दिल में कहीं लगा, यह मेरे करियर का अंत है

0

घुटने की सर्जरी कराने के बाद वापसी करने वाली शीर्ष भारतीय शटलर साइना नेहवाल ने कहा कि उन्हें कभी-कभी लगता है कि उनका बैडमिंटन कैरियर चोटों के कारण समाप्त हो सकता है।

साइना को हाल में अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति की एथलेटिक्स आयोग का सदस्य बनाया गया। वह 15 नवंबर से शुरू होने वाले चाइना सुपर सीरीज प्रीमियर में वापसी करेंगी।

26 वर्षीय साइना को रियो ओलिंपिक से एक हफ्ते पहले घुटने की परेशानी शुरू हो गई थी और वह खेलों में भी इसी चोट के साथ खेली और दूसरे दौर के मैच में हारकर बाहर हो गईं।

साइना ने डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट ईएसपीएन डॉट इन से कहा, ‘लोग सोचेंगे कि मेरा कैरियर खत्म हो जाएगा और मैं वापसी नहीं करूंगी।  मुझे भी दिल में कहीं लगा कि शायद मेरा कैरियर खत्म हो गया है, इसलिए देखते हैं क्या होता है।

शायद, आप नहीं जान सकते कि क्या होगा’. उन्होंने हालांकि कहा कि वह कड़ी मेहनत जारी रखेंगी, विशेषकर जिस विभाग में वह कमजोर हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं सिर्फ कड़ी मेहनत करना चाहती हूं, मैं अपने शरीर का ध्यान रखना चाहती हूं और जिस विभाग में कमजोर हूं, उस पर काम करना चाहती हूं। मैं जीत या हार के बारे में नहीं सोचना चाहती’।

Previous articleNDTV India may be taken off air for a day for Pathankot coverage
Next articleDiscourage obstructive politics in campus: JNU administration to students