क्या करीना और सैफ ने करवाई है अपने बच्चे की लिंग जांच? जानिए क्या कहना है सैफ का इस बात पर

0

अभिनेता सैफ अली खान ने उन खबरों को खारिज कर दिया है जिनमें कहा गया था कि उनकी गर्भवती पत्नी करीना कपूर ने गुप्त रूप से अपने होने वाले बच्चे का लिंग परीक्षण कराया था। यह भी खबर आई थी कि दोनों ने लंदन में अपने बच्चे के जन्म की योजना बनाई है।

लेकिन अपने एक बयान में सैफ ने कहा, “मैं सभी को बताना चाहता हूं कि हमें अभी भी अपने बच्चे के लिंग का पता नहीं है। हमारे बच्चे का जन्म लंदन में नहीं होने जा रहा है और बच्चे का नाम निश्चित तौर पर सैफीना नहीं रखा जाएगा।”

सैफ अली खान और करीना कपूर ने पांच साल के लंबे अफेयर के बाद अक्टूबर 2012 में शादी रचाई थी। इस साल जुलाई में ही सैफ ने करीना के गर्भवती होने की घोषणा की थी। उनके बच्चे के दिसंबर में पैदा होने की उम्मीद है।
भाषा की खबर के अनुसार, अपने आने वाले बच्चे को लेकर करीना कपूर बेहद उत्साहित हैं, वह अपना खास ख्याल रख रही हैं लेकिन उन्होंने काम से ब्रेक नहीं लिया है। उन्होंने कई मौकों पर कहा है कि प्रेग्नेंसी की वजह से वह अपना काम नहीं रोक सकती हैं. उन्होंने कहा कि चाहती हैं वह अपनी आखिरी सांस तक काम करना चाहती हैं. वह अपनी बड़ी बहन करिश्मा कपूर और दोस्तों के साथ जमकर आउटिंग कर रही हैं।

Previous articleSupreme Court to hear petitions on Delhi pollution crisis on Tuesday
Next articleSprinkle water on roads to contain pollution: NGT to Delhi govt