मुलायम सिंह की पत्नी साधना यादव बोलीं- ‘कभी सोचा नहीं था कि अखिलेश बागी हो जाएगा’

0

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी(सपा) में मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी अखिरी चरण का मतदान होना बाकी है, लेकिन एक बार फिर यह मामला सिर उठाता नजर आ रहा है। जारी घमासान में इस बार पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना यादव ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

साधना ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि कभी नहीं सोचा था कि अखिलेश नेताजी के जीते जी अलग हो जाएगा। पता नहीं अखिलेश को किसने भड़काया। मैंने कभी सोचा नहीं था कि वो (अखिलेश यादव) बागी हो जाएगा।उन्होंने कहा कि मेरे अखिलेश के बीच कोई बात ही नहीं थी। हमारी कभी बहस तक नहीं हुई। अखिलेश ने कभी मुझे जवाब तक नहीं दिया। मैंने कभी उसे पराया नहीं माना। पार्टी में जो कुछ हुआ, वह समय ने कराया।

उन्होंने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में उनका बहुत अपमान हुआ है, अब वह पीछे नहीं हटेंगी और अब जो होगा खुलकर होगा। उन्होंने शिवपाल यादव को पार्टी से दरकिनार किए जाने को गलत बताया। साथ ही बेटे प्रतीक यादव के राजनीति में आने का इशारा भी दिया।

रामगोपाल यादव को लेकर साधना ने कहा कि प्रोफेसर जी नेताजी से बहुत प्यार करते थे, लेकिन बीच में पता नहीं क्या हो गया, शायद सब कुछ समय ने कराया। प्रोफेसर साहब की पत्नी जब नहीं रही थीं तो मैंने ही उनके आंसू पोंछे थे। मैंने ही उनके बच्चों की शादियां करवाईं। नेताजी भी प्रोफेसर साहब से पूछे बिना काम नहीं करते थे।

उन्होंने कहा कि मेरा बहुत अपमान हो चुका है, अब पीछे नहीं हटूंगी। मुझे नेताजी ने राजनीति में नहीं आने दिया। बैकग्राउंड में काम करते रहे। लेकिन अब मैं राजनीति में नहीं आना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि उनका बेटा प्रतीक जरूर राजनीति में जाए। हालांकि, साधना ने यह भी कहा कि वह अखिलेश को फिर से मुख्यमंत्री के पद पर देखना चाहती हैं।

Previous articleHaryana Congress workers lathicharged
Next articleBihar yet to receive Rs 1.25 lakh crore package promised by PM Modi: RTI reply