भारत रत्न और टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर अब ग्रेजुएट हो गई हैं। सारा तेंदुलकर ने युनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन से ग्रेजुएशन पूरा किया है। दीक्षांत समारोह में पापा सचिन और मां अंजली भी मौजूद थीं। जहां उन्होंने माता-पिता के साथ काफी एन्जॉय किया। मम्मी-पापा संग सारा की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। सारा ने अपनी डिग्री वाली फोटो खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
लंदन से अपनी ग्रेजुएशन सेरेमनी की ये तस्वीरें शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन लिखा ‘मैंने क्या किया?’, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये वायरल हो गईं। कुछ ही देर में उनकी पोस्ट को हजारों लाइक्स मिले। सारा की ग्रेजुएशन सेरेमनी में उनके पिता सचिन तेंडुलकर और मां अंजलि ने भी हिस्सा लिया। बता दें कि ग्रेजुएशन से पहले सारा ने अपनी स्कूली शिक्षा धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई से पूरी की है और इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह लंदन गई थीं।
सारा ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर पोस्ट की हैं, उसमें वो परंपरागत गाउन में नजर आ रही हैं। तस्वीरों में सचिन तेंदुलकर और अंजली काफी खुश नजर आ रहे हैं। खबर लिखे जाने तक उनकी इस तस्वीर को करीब 90 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। साथ ही हजारों की संख्या में लोग उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।
आपको बता दें कि सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर जहां क्रिकेट में बॉलर ऑल राउंडर के तौर पर करियर देख रहे हैं तो बेटी सारा को लेकर मीडिया में अक्सर यह हलचल रहती है। वैसे तो सारा सेलेब्स की पार्टी में और फंक्शंस में नजर आती हैं। हालांकि स्टार डॉटर होने के बाद भी वो लाइमलाइट से दूर रहती हैं।