क्रिकेट के महानायक सचिन का पीवी सिंधू को तोहफा

0

ओलंपिक में भारत के लिए इतिहास बनाने पर सिल्वर मेडल जीतेने वाली पीवी सिंधु को क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर बीएमडब्ल्यू कार देंगे। यह कार तेंदुलकर के करीबी दोस्त और हैदराबाद डिस्ट्रिक बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष वी चामुंडेश्वरनाथ स्पोंसर कर रहे है।

बीएआई सचिव ने बताया, ”सिंधु को चामुंडेश्वरनाथ और उनके दोस्तों द्वारा बीएमडब्ल्यू कार उपहार में दी जाएगी। और यह कार सिंधु को सचिन तेंदुलकर के द्वारा दी जाएगी।”

आपको बता दे, इससे पहले चामुंडेश्वरनाथ ने 2012 में मेडल जीतने वाली साइना नेहवाल को भी बीएमडब्ल्यू कार तोहफे में दी थी। तेंदुलकर ने 2012 में एशिया युवा अंडर 19 चैम्पियनशिप में लड़कियों के एकल वर्ग का खिताब जीतने पर भी सिंधू को मारूति स्विफ्ट कार दी थी।

Previous articleअमित शाह के ‘फ्रीडम ऑफ स्पीच’ टवीट पर अरविंद केजरीवाल का करारा जवाब
Next articleRadhika Apte praises English actress Olivia Coleman