हरभजन की बेटी के साथ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की तस्वीरें हुई वायरल

0

सचिन तेंदुलकर को मीडिया हमेशा ही उनकी छोटी से छोटी से बात की वजह से भी सुर्खियों में रखता है। इस बार सचिन की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है उनमें सचिन एक अंकल की भुमिका में नज़र आ रहे हैै। वह एक छोटी बच्ची के साथ खेलते हुए इन तस्वीरों में दिख रहे है।

ये बच्ची भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह की बेटी हिनाया हीर है। सचिन ने हिनाया के साथ खुशनुमा पलों की तस्वीरें ट्वीटर और फेसबुक पर शेयर की हैं। इस ट्वीट के साथ सचिन ने लिखा है, ‘नन्ही हिनाया के साथ! ये खुशियों का पिटारा है।’

Previous articleJagran CEO’s new claims on exit poll being ‘paid content’ are even more serious
Next articleShift Shahabuddin from Bihar to Tihar, decide all pending cases within 4 months, orders SC