सचिन तेंदुलकर को मीडिया हमेशा ही उनकी छोटी से छोटी से बात की वजह से भी सुर्खियों में रखता है। इस बार सचिन की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है उनमें सचिन एक अंकल की भुमिका में नज़र आ रहे हैै। वह एक छोटी बच्ची के साथ खेलते हुए इन तस्वीरों में दिख रहे है।
ये बच्ची भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह की बेटी हिनाया हीर है। सचिन ने हिनाया के साथ खुशनुमा पलों की तस्वीरें ट्वीटर और फेसबुक पर शेयर की हैं। इस ट्वीट के साथ सचिन ने लिखा है, ‘नन्ही हिनाया के साथ! ये खुशियों का पिटारा है।’
With little Hinaya Heer! She's a bundle of joy ? @harbhajan_singh pic.twitter.com/SGmesgoV8I
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 14, 2017