प्रद्युम्न मर्डर केस: रयान स्कूल के दो अधिकारी गिरफ्तार, CBI जांच की मांग के लिए आज सुप्रीम कोर्ट जाएगा परिवार

0

गुरुग्राम के भोंडसी स्थित रयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी कक्षा के सात वर्षीय छात्र प्रद्युम्न की बेरहमी से गला काटकर हत्या मामले में हरियाणा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्कूल प्रबंधन से जुड़े दो अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, यह गिरफ्तारी रविवार(10 सितंबर) को देर रात हुई। यह गिरफ्तारी जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत हुई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा पुलिस ने स्कूल के नॉर्थ जोन के हेड फ्रांसिस थॉमस और ब्रांच को-ऑर्डिनेटर को शुक्रवार रात गिरफ्तार किया गया। इस बीच बच्चे की हत्या के बाद स्कूल प्रशासन से पूछताछ सही तरीके से नहीं होने से नाराज परिजन सोमवार(11 सितंबर) को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। प्रद्युम्न के पिता दिल्ली पहुंच चुके हैं।

रयान स्कूल के मालिक पर केस दर्ज

प्रद्युम्न की हत्या के मामले में रविवार(10 सितंबर) को स्कूल के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने बताया कि स्कूल प्रबंधन और मालिक के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम (जे जे एक्ट) की धारा 75 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

सात दिन में दाखिल होगा आरोपपत्र

पुलिस ने बच्चे की निर्मम हत्या के मामले में जांच पूरी कर सात दिन के अंदर आरोपपत्र दाखिल करने का वादा किया है।जिला प्रशासन ने यह जांच करने के लिए तीन सदस्यीय एक पैनल बनाया है कि क्या कहीं स्कूल ने सुरक्षा मानकों का उल्लंघन तो नहीं किया था।

इस बीच, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों की सुरक्षा की समीक्षा करने के आदेश दिए हैं। वहीं, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने भी मामले में जांच के लिए दो सदस्यीय समिति का गठन किया और स्कूल प्रबंधन से दो दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी।

क्या है मामला?

दरअसल, गुरुग्राम स्थित रयान इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार(8 सितंबर) सुबह दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न के साथ कुकर्म की नाकाम कोशिश के बाद उसकी गला रेतकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया। पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में बस कंडक्टर अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में कंडक्टर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

गुड़गांव के पुलिस आयुक्त संदीप खीरवार ने दावा किया कि इस जघन्य अपराध में, गिरफ्तार किए गए स्कूल बस के कंडक्टर अशोक कुमार की संलिप्तता सामने आई है। उन्होंने बताया कि अशोक कुमार यौन उत्पीड़न करने के इरादे से शौचालय के अंदर किसी छात्र के आने का इंतजार कर रहा था। पीड़ित बच्चा शौचालय में गया। उसने कुमार की हरकत का विरोध किया, जिसके बाद कुमार ने उसकी हत्या कर दी।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी कुमार ने कहा कि वह डर गया था और यह सोच कर उसने बच्चे को मार डाला कि कहीं वह स्कूल के प्रबंधन को अपराध के बारे में न बता दे। वह चाकू को शौचालय में ही छोड़ गया। वहां से जाने से पहले उसने हाथ भी धोए। यह सुनियोजित तरीके से किया गया अपराध था। प्रद्युम्न बिहार के मधुबनी जिले के बड़ा गांव का रहने वाला था।

 

 

Previous articleImam Bukhari sends defamation notice to Republic TV, Arnab Goswami for fake broadcast
Next articleSC issued notice to Centre, HRD Ministry & Haryana Govt seeking report within 3 weeks