91 लोगों को ले जा रहा रूसी सेना का विमान क्रैश, काला सागर में मिला मलबा

0

रूस का लापता मिलिट्री विमान हादसे का शिकार हो गया है। 91 यात्रियों को लेकर जा रहा रूसी विमान काला सागर के नजदीक क्रैश हो गया है। रशियन टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह विमान सीरिया जा रहा था और रूसी शहर सोची से उड़ान भरने के तुरंत बाद यह रेडार से गायब हो गया। सर्च ऑपरेशन के बाद काला सागर से विमान के मलबे को बरामद कर लिया गया है।

मीडिया रिपोट्स के अनुसार, प्लेन ने सुबह 5 बजकर 20 मिनट (स्थानीय समय) पर उ़डान भरी थी और 5:40 बजे यह लापता हो गया। इस विमान में 9 पत्रकारों समेत रूसी आर्म्ड फोर्सेज के बैंड के सदस्य भी सवार थे। वे सीरिया के लटाकिया स्थित रूसी एयरबेस में नए साल के मौके पर एक कॉन्सर्ट में हिस्सा लेने जा रहे थे।

बीबीसी के अनुसार इस विमान में तीन इंजन हैं, इसका निर्माण रूसी एरोस्पेस व रक्षा मंत्रालय की कंपनी टुपोलेव ने किया है। यह सबसे तेज विमान में से एक है जोकि पहाड़ी इलाकों के लिए मुख्यता से इस्तेमाल किया जाता है। विमान टेक ऑफ करने के महज बीस मिनट के भीतर राडार से गायब हो गया। इस विमान में पत्रकार, सेना के जवान, संगीतकार सहित 8 क्रू सदस्य सवार थे।

Previous articleपूरे साल सबसे अधिक विवादों में रहा जेएनयू
Next articleBiscuit sales down post demonetisation, says leading brand