कोलकाता के एक व्यापारी पारसमल लोढ़ा को प्रवर्तन निदेशालन ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। जांच एजेंसी के मुताबिक पारसमल लोढा पर 25 करोड़ रुपए से ज्यादा के पुराने नोट को नए नोट में बदलने का आरोप है। उनकी गिरफ्तारी मुंबई एयरपोर्ट से की गई, जब वो विदेश जाने की कोशिश कर रहे थे।
ईडी ने कर्नाटक के व्यवसायी शेखर रेड्डी और दिल्ली के वकील रोहित टंडन के पुराने नोटों को बदलने वाले कोलकाता के मशहूर व्यवसायी पारसमल लोढ़ा को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पारसमल लोढ़ा उस वक्त प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर आये थे, जब दिल्ली के वकील रोहित टंडन के ऑफिस से 13 करोड़ रुपए बरामद हुए थे।
ED arrests Paras Mal Lodha, involved in conversion of more than Rs 25 Crores of old notes to new notes in Shekhar Reddy & Rohit Tandon cases
— ANI (@ANI) December 22, 2016
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, उस वक्त टंडन और लोढ़ा के बीच आर्थिक संबंधों का खुलासा हुआ था। पारसमल लोढ़ा पर आरोप है कि उसने करीब 25 करोड़ से ज्यादा के पुराने नोट को नए नोटों में बदला था।
जानकारी के मुताबिक लोढा को बुधवार की रात दिल्ली लाया गया है. गुरुवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. ईडी की टीम उन्हें कोर्ट से रिमांड पर लेगी. ताकि उनसे पूछताछ की जा सके।