25 करोड़ से ज्यादा रकम की मनीलांड्रिंग करने वाला कोलकाता का व्यापारी पारसमल लोढा गिरफ्तार

0

कोलकाता के एक व्यापारी पारसमल लोढ़ा को प्रवर्तन निदेशालन ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। जांच एजेंसी के मुताबिक पारसमल लोढा पर 25 करोड़ रुपए से ज्यादा के पुराने नोट को नए नोट में बदलने का आरोप है। उनकी गिरफ्तारी मुंबई एयरपोर्ट से की गई, जब वो विदेश जाने की कोशिश कर रहे थे।

ईडी ने कर्नाटक के व्यवसायी शेखर रेड्डी और दिल्ली के वकील रोहित टंडन के पुराने नोटों को बदलने वाले कोलकाता के मशहूर व्यवसायी पारसमल लोढ़ा को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पारसमल लोढ़ा उस वक्त प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर आये थे, जब दिल्ली के वकील रोहित टंडन के ऑफिस से 13 करोड़ रुपए बरामद हुए थे।

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, उस वक्त टंडन और लोढ़ा के बीच आर्थिक संबंधों का खुलासा हुआ था। पारसमल लोढ़ा पर आरोप है कि उसने करीब 25 करोड़ से ज्यादा के पुराने नोट को नए नोटों में बदला था।

जानकारी के मुताबिक लोढा को बुधवार की रात दिल्ली लाया गया है. गुरुवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. ईडी की टीम उन्हें कोर्ट से रिमांड पर लेगी. ताकि उनसे पूछताछ की जा सके।

Previous articleरविचंद्रन अश्विन बने साल 2016 के ‘आईसीसी क्रिकेटर आॅफ द ईयर’
Next articleDay after I-T raid, TN chief chief secretary, Girija Vaidyanathan replaces P Rama Mohana Rao