मध्य प्रदेश: 2000 रुपए के नोट से गायब हुई महात्मा गांधी की तस्वीर, एसबीआई ने किसानों को थमाए ऐसे नोट

0

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बड़ौदा ब्रांच से दो किसानों को दो हजार के नोट से गांधी जी का बिना फोटो वाला नोट मिला। इन दो ग्राहको के सात नोट मिस प्रिंट थे।

Photo courtesy: hindustan times

बिच्छुखेड़ी गांव के लक्ष्मण मीणा और काडूखेड़ी के रहने वाले गुरमीत सिंह बैंक से आठ-आठ हजार रुपए निकालने पहुंचे थे। तब कैशियर ने उन्हें दो हजार के चार नोट दिए और इन दोनो व्यक्तियो ने पहली बार दो हजार के नोट देखे थे। दोनों बैंक से बाहर आए तो बैंक के बाहर खड़े लोग नोट देखकर हैरान हो गए नोट पर गांधी दी की तस्वीर गायब थी।

इस बात पर बैंक में हंगामा मच गया और लोग इन नोटों की तस्वीर लेने लगे।

Photo courtesy: dainik bhaskar

दोनों लोग परेशान होकर सीधा बैंक प्रबंधन पहुंचे। बैंक ने पहले तो इस मामले को दबाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ ही देर में ऐसे ही नोट लेकर और लोग आए जिनके पास भी 02-02 हजार के चार नोट थे जिनमें गांधी जी के फोटो नहीं थे।

शिकायतें बढ़ने के बाद बैंक ने इन किसानों से बिना गांधीजी के फोटो वाले सभी नोट जमा कर लिए, लेकिन उनके बदले दूसरे नोट नहीं दिए। बैंक के एक कर्मचारी के अनुसार दो और ग्राहक ऐसी ही शिकायत लेकर आए थे।

 

Previous articleTrump appoints Indian-American to key White House position
Next articleBill targeting H1B visas reintroduced in US Congress