गुजरात: बंदूक के बल पर सरेआम आरटीओ के 1.14 करोड़ रुपये की लूट

0

गुजरात के वलसाड जिले के भिलाड कस्बे में मंगलवार(3 अक्टूबर) सुबह क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के 1.14 करोड़ रुपये उस समय लूट लिये गये जब अधिकारी एक जीप में नकदी लेकर एक बैंक में जमा कराने जा रहे थे।

प्रतीकात्मक तस्वीर

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, वलसाड के पुलिस अधीक्षक सुनील जोशी ने कहा कि एसयूवी में बैठकर आए अज्ञात लोगों ने जीप को भिलाड चौकी पर रोका।

उन्होंने कहा कि पांच या छह बदमाश वाहन से बाहर उतरे और जीप में बैठे तीन अधिकारियों को बंदूक से धमकाकर एक करोड़ रुपये से अधिक की नकदी से भरा बक्सा ले गये।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने खोजी अभियान शुरू किया है और महाराष्ट्र और केन्द्र शासित प्रदेश दमन दीव के शहर दमन की सीमाएं सील कर दी गई हैं।

भिलाड थाने के निरीक्षक वी डी मोरी ने कहा कि बाद में जीप वापी में लावारिस खड़ी मिली। धातु के बक्से को तोड़कर नकदी निकाल ली गई थी और खाली बक्से को जीप में छोड़ दिया गया था।

Previous articleगिरीश चंत्र त्रिपाठी के छुट्टी पर जाने के बाद रजिस्ट्रार नीरज त्रिपाठी बने BHU के अंतरिम कुलपति
Next articleमुसलमानों के चमड़े के कारखानों पर BJP सरकार की कार्रवाई से छिना रोजगार और रुका निर्यात