प्यार करो तो शाहरूख खान की तरह, वैलेंटाइन डे पर ट्रेंड हुआ रोमांस लाइक SRK

0

14 फरवरी की सुबह दिल्ली, देश और NCR रोमांस के रंग में रंगा हुआ दिखाई दे रहा है। मेट्रो स्टेशन के बाहर गुलाब बेचते दुकानदार, इसके अलावा तोहफे की दुकाने सुबह से ही सजी हुई नज़र आ रही है। चहलकदमी करते युगल इधर से उधर इंतजार में वक्त काटते हुए दिखाई दिए।

वैलेंटाइन डे के मौके पर रोमांस लाइक SRK सोशल मीडिया पर सुबह से ही ट्रेंड होना शुरू हो गया। प्यार जताने और रोमांस की नई परिभाषा शाहरूख खान ने युवा वर्ग के बीच रखी है। हाथ फैलाकर, चेहरे पर मुस्कुराहट बिखेरकर अपने प्यार का इजहार करना नई पीढ़ी ने शाहरूख खान से सीखा है।

https://twitter.com/imfarhan_chisty/status/831203909049802753

14 फरवरी को मनाया जाने वाला वैलेंटाइन डे विभिन्न देशों में अलग-अलग तरह से और अलग-अलग विश्वास के साथ मनाया जाता है। पश्चिमी देशों में तो इस दिन की रौनक अपने शबाब पर ही होती है। ऐसा माना जाता है कि वेलेंटाइन-डे मूल रूप से संत वेलेंटाइन के नाम पर रखा गया है। परंतु सैंट वेलेंटाइन के विषय में ऐतिहासिक तौर पर विभिन्न मत हैं और कुछ भी सटीक जानकारी नहीं है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने शाहरूख के अलग-अलग अंदाज वाली तस्वीरों को शेयर कर शाहरूख के प्यार जताने के अलग-अलग एंगल को जाहिर किया।

Previous articleTerror attack outside Pakistan’s Punjab assembly, 16 dead including senior police officer
Next articleUP चुनाव: वोटिंग खत्‍म होने से पहले ही एग्जिट पोल छापने के आरोप में ‘जागरण डॉट कॉम’ के संपादक गिरफ्तार