गोवा में स्थानीय पार्टी और निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिलने के बाद बीजेपी ने वहां पर अपनी सरकार बनाई। लेकिन गोवा की जनता इस फैसले का विरोध कर रही है। जिसके चलते मंगलवार (14 मार्च) को लोग सड़को पर उतरे और उन्होंने बीजेपी और मनोहर पर्रिकर के खिलाफ प्रदर्शन किया।
सड़क पर पर्रिकर के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोगों #NotMyCM हैशटैग के साथ तस्वीरें भी शेयर कर रहे है। जिसमें लोगों ने अपने हाथ में पोस्टर थामे हुए हैं। जिसमें लिखा हुआ है कि हमें अपने वोट वापिस चाहिए और मनोहर पर्रिकर दिल्ली वापिस जाओ, तुम गोवा में हार चुके हो जैसी बातें लिखी हुई हैं।
Women police push back #NotMyCM protestors. "You can't force your govt on us. We voted for freedom from BJP," they claim. pic.twitter.com/s6RCdgsCrT
— Ashwini Kamat (@AshwiniKamat1) March 14, 2017
बता दें कि इससे पहले गोवा में मनोहर पर्रिकर को मुख्यमंत्री नियुक्त करने को चुनौती देने वाली कांग्रेस की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। कोर्ट के फैसले के बाद गोवा में सरकार गठन को लेकर बीजेपी का रास्ता साफ हो गया था। जिसके बाद मनोहर पर्रिकर गोवा के नए मुख्यमंत्री बन गए।
Goa protesting! People are in the street against @manoharparrikar BJP murdering democracy. No Media wl show this #NotMyCM pic.twitter.com/IG29PjrxnA
— Jothimani (@jothims) March 14, 2017
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 16 मार्च को बहुमत साबित करने का निर्देश दिया है। लेकिन गोवा की जनता इस फैसले का विरोध कर रही है। जिसके चलते लोग सड़को पर उतरे और उन्होंने बीजेपी और मनोहर पर्रिकर के खिलाफ प्रदर्शन किया। बता दें कि, मंगलवार(14 मार्च) को पर्रिकर ने गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। गवर्नर मृदुला सिन्हा ने 15 दिन के अंदर बहुमत साबित करने को कहा है।
वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गोवा-मणिपुर में बीजेपी की सरकार बनाने की दावेदारी पर सवाल खड़ा करते हुए पार्टी पर हमला किया था उन्होंने कहा है कि बीजेपी गोवा और मणिपुर में सरकार बनाने के लिए पैसे का इस्तेमाल कर रही है। गौरतलब है कि गोवा में हुए विधानसभा चुनाव में चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। भाजपा राज्य की 40 विधानसभा क्षेत्रों में 13 सीटें जीतकर दूसरे स्थान पर रही, जबकि कांग्रेस ने 17 सीटें जीती हैं।