बॉलीवुड के मशहूर प्रोडक्शन हाउस आरके स्टूडियो में शनिवार दोपहर को भीषण आग लग गई है। आग बुझाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियां और पानी के 5 टैंकर मौके पर पहुंच चुके हैं, ये स्टूडियो मुंबई के चेंबूर में स्थित है।
ख़बरों के मुताबिक, स्टूडियो में वायरिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग से दोपहर करीब ढाई बजे लगी। आग की वजह से एक हॉल जलकर खाक हो गया है, इस आगजनी में इलेक्ट्रिक वायरिंग को कांफी नुकसान पहुंचा है। स्टूडियो में आग लगने से करोड़ो के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
#Visuals Fire broke out at Mumbai's RK Studio. 6 fire tenders and 5 water tankers present at the spot. pic.twitter.com/eQc0J5qPiK
— ANI (@ANI) September 16, 2017
बता दें कि यह स्टूडियो कपूर परिवार का है। राज कपूर ने साल 1948 में आरके स्टूडियो और आरके फिल्म्स की स्थापना की थी, मौजूदा समय में इसका कामकाज ऋषि कपूर देखते हैं।
मुंबई के RK स्टूडियो में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान
मुंबई के RK स्टूडियो में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसानhttp://www.jantakareporter.com/hindi/rk-studios-fire/149547/
Posted by जनता का रिपोर्टर on Saturday, 16 September 2017