बिहार: RJD नेता श्याम रजक का दावा- JDU के 17 विधायक हमारे संपर्क में, गिर सकती है NDA सरकार

0

बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल (युनाइटेड) के नेताओं के बयानबाजी के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का दावा है कि जदयू के 17 विधायक उनके संपर्क में हैं और वे राजद में शामिल होना चाहते हैं। जदयू ने हालांकि राजद के इस दावे का खंडन किया है।

गौरतलब है कि, अरूणाचल प्रदेश में जदयू के सात में से छह विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद बिहार की राजनीति गर्म है। इस मामले को लेकर जदयू और भाजपा में दूरियां भी बढ़ी है। इस दौरान राजद के नेता और पूर्व मंत्री श्याम रजक ने बुधवार को दावा करते हुए कहा कि जदयू के 17 विधायक उनके सपर्क में हैं, जो नीतीश कुमार की सरकार को गिराना चाहते हैं।

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक श्याम रजक ने पत्रकारों को कहा, “जदयू के कई विधायक भाजपा की कार्यशैली से नाराज हैं। जिस प्रकार भाजपा हावी हो रही है और फैसले ले रही है, उससे जदयू के विधायक परेशान हैं। ये लोग भाजपा को हावी नहीं होने देना चाह रहे हैं। ऐसे में 17 विधायक राजद के संपर्क में हैं।” उन्होंने दावा करते हुए यह भी कहा कि हम उन्हीं विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करेंगे, जो समाजवाद व धर्मनिरपेक्षता के समर्थक होंगे।

इधर, जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने राजद के इस दावे का जोरदार खंडन करते हुए कहा कि राजद को पहले अपने घर को बचाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि, नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में राजग को 125 और विपक्षी दलों के महागठबंधन को 110 सीटें मिली हैं।

Previous articleCBSE Class 10th, 12th Board Exam 2021: कल आएगी कक्षा 10वीं और 12वीं की CBSE बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट, cbse.nic.in पर परीक्षाओं से संबंधित जानकारी ले सकते है स्टूडेंट
Next article“Rajat Sharma beats Arnab Goswami even without shouting”: India TV owner brutally trolled for ‘Give Modi a chance’ tweet on farmers’ strike