कांग्रेसियों ने उत्तर प्रदेश में सुलभ शौचालय को दिया ऋषि कपूर का नाम

0

फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर के विरोध में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक सुलभ शौचालय को दिया ऋषि कपूर का नाम दिया है। दरअसल 17 मई को लगातार कई ट्वीट करके सरकारी इमारतों को गांधी परिवार से जुड़े नेताओं का नाम दिए जाने पर सवाल उठाने वाले अभिनेता ऋषि कपूर का नाम एक सुलभ शौचालय को दिया गया है।

आज तक के मुताबिक इलाहाबाद के शिवाजी पार्क एरिया में इकट्ठा हुए कांग्रेसियों ने सुलभ शौचालय के ऊपर ऋषि कपूर के नाम का बोर्ड टांग दिया है। नाराज कांग्रेसियों ने कहा कि गांधी परिवार ने देश के विकास के लिए बड़ा योगदान दिया है। ऐसे में अभिनेता ऋषि कपूर का सवाल उठाना वाजिब नहीं है।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि गांधी परिवार पर सवाल उठाते वक्त ऋषि कपूर ने अपना नाम भी सरकारी बिल्डिंग में लिखे जाने की ख्वाहिश जताई थी, इसलिए उन्हे सुलभ शौचालय से बेहतर कोई और जगह नहीं मिली।

Previous articleखाड़ी के देशों में सामान की तरह बेची जा रही महिलाएं, आंध्रप्रदेश के मंत्री ने लगाए आरोप
Next articleCharter plane owned by Tehelka’s KD Singh crash lands in Delhi