रेवंत बने इंडियन आइडल विनर, खुदा बख्श रहें फर्स्ट रनर-अप

0

सोनी इंटरटेनमेंट पर आने वाले सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का आखिरी पढ़ाव रविवार (2 अप्रैल) को समाप्त हो गया है। जिसके साथ ही इंडियन आइडल ने अपने नौवें सीजन का विजेता चुन लिया है, फिल्म बाहुबली में सिंगिंग कर चुके सिंगर एलवी रेवंत के विनर बने।

मुक्तसर पंजाब के खुदाबक्श को दूसरा और पी वी एन एस रोहित को तीसरा स्थान मिला। बता दें कि, रेवंत और रोहित हैदराबाद से हैं जबकि खुदा बख्श पंजाब के एक गांव से ताल्लुक रखते हैं।

फोटो- जनसत्ता

एलवी रेवंत के जीतने के कयास पहले से ही उनके फैंस लगा रहे थे। कुछ लोगों ने तो रेवंत का नाम सोशल मीडिया पर पहले ही विनर बनाकर घोषित कर दिया था।

इस मौके पर सचिन तेंदुलकर ने ग्रांड फिनाले के विनर का नाम लिया जो कि रेवंत का नाम था, सचिन ने रेवंत को बधाई दी। सचिन की ओर से सम्मान पाकर रेवंत बेहद खुश दिखाई दिए।

रेवंत को 25 लाख रुपये का पुरस्कार भी मिला। इंडियन आइडल’ के ग्रैंड फिनाले में पहुंचे डॉ. मशहूर गुलाटी ने अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी डांस किया।

Previous articleIndian soldier caught with two grenades at Srinagar airport
Next articleRead why this photo of Smriti Irani and Ronit Roy is going viral