लोकसभा चुनाव: बिजनौर में EVM में शिकायत मिलने पर हड़कंप, BSP का बटन दबाने पर BJP को वोट जाने का आरोप, देखें वीडियो

2

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व गुरुवार (11 अप्रैल) से शुरू हो गया है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों और चार राज्यों की विधानसभा सीटों पर गुरुवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। 91 लोकसभा सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान केंद्रो पर समय से पहले से ही लोगों की लाइन नजर आ रही थी। सुरक्षा के लिए पूरे चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। आंध्र प्रदेश, सिक्किम, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए भी गुरुवार को ही मतदान हो रहा है।

Photo: Twitter

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों के लिए गुरुवार दोपहर एक बजे तक करीब 38.78 फीसदी मतदान हुआ है। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। दोपहर एक बजे तक 38.78 फीसदी मतदान हुआ है।

दोपहर एक बजे तक 41.60 प्रतिशत मतदान सहारनपुर में हुआ, जबकि गाजियाबाद में 33.20 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर में 37.60 प्रतिशत, बिजनौर में 40.80 प्रतिशत, कैराना में 39.80 प्रतिशत, मेरठ में 40 . 60 प्रतिशत, गौतमबुद्ध नगर में 38.60 प्रतिशत, बागपत में 38 प्रतिशत जबकि बिजनौर में 39.80 प्रतिशत मतदान हुआ।

इस बीच उत्तर प्रदेश के बिजनौर में EVM में शिकायत मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। मतदाताओं का आरोप है कि BSP का बटन दबाने पर BJP को वोट पड़ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बूथ नo 16 मे 2 EVM मशीनों में कथित तौर पर गड़बड़ी की शिकायत आई है। लोगों का आरोप है कि बसपा का बटन दबाने पर कथित तौर पर बीजेपी को वोट जा रहा है। इस शिकायत के बाद मतदाताओं मे भारी आक्रोश है।

हालांकि बिजनौर के मजिस्ट्रेट राकेश कुमार ने मतदाताओं के आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो रहे हैं। मॉक पोलिंग के दौरान कुछ मुद्दे थे, इसलिए हमने पूरा सेट बदल दिया।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुए मतदान में प्रारंभ से ही लोगों का जोशो-खरोश देखने को मिल रहा है। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। वोट शाम छह बजे तक पड़ेंगे। पहले चरण में लगभग डेढ करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 82, 24, 000 पुरुष तथा 68, 39, 000 महिलाएं शामिल हैं। इस चरण के लिए कुल 6716 मतदान केंद्र और 16581 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।

पहले चरण के चुनाव में केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (गाजियाबाद) तथा महेश शर्मा (गौतम बुद्ध नगर) के साथ साथ रालोद प्रमुख अजित सिंह (मुजफ्फरनगर) और उनके बेटे जयंत चौधरी (बागपत) समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है।

Previous articleVIDEO: शामली में एक पोलिंग बूथ पर बिना वोटर आईडी मतदान डालने की कोशिश, बीएसएफ ने की हवाई फायरिंग
Next articleDisha Patani dumps ‘bra’ for new Calvin Klein outfit, gets trolled for ‘PUBG’ inventory