भारत बनाम इंग्लैंड मैच, टेस्ट-3- भारत की आठ विकेट से जीत, सीरीज में 2-0 से आगे

0

भारत ने इंग्‍लैंड को आठ विकेट से हराकर मोहाली टेस्‍ट जीत लिया है। 103 रन के लक्ष्‍य को भारत ने पार्थिव पटेल(67 नाबाद) की पारी के बूते भारत नेे दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ्‍ा ही भारत 2-0 से आगे हो गया है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 286 रन बनाए थे। भारत की ओर से पहली पारी में 417 रन बनाने के बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी 236 रन पर सिमट गई थी।

भारत की ओर से आर अश्विन ने तीन, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव और मोहम्‍मद शमी ने दो-दो विकेट लिए। चौथे दिन  के खेल की शुरुआत होते ही रवींद्र जडेजा ने गैरेथ बैटी(0) को आउट कर भारत को दिन की पहली और कुल पांचवी सफलता दिलाई। इसके कुछ देर बाद ही आक्रामक अंदाज में नजर आ रहे जोस बटलर (18)  जयंत यादव की गेंद पर जडेजा को कैच दे बैठे।

Previous articleTop Prabhakaran former deputy LTTE leader aide arrested in Sri Lanka
Next articleForeign funding: BJP, Congress withdraw appeals from Supreme Court