इस वैबसाइट पर 500 के पुराने नोट के बदले मिल रहे हैं 75 लाख रुपए, जानिए क्यों

0

यू तो मोदी सरकार ने 500 और 1000 रुपए के नोटों पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है। वहीं मार्केट से बाहर किए गए 500 रुपए के कई पुराने नोट एक लाख रुपए से भी ज्‍यादा कीमत में बिक रहे हैं। हम आपको एक ऐसी वैबसाइट के बारे में बताने जा रहें है जो पुराने 500 के नोट के बदले आपको 75 लाख रुपए तक दे सकती है। इन नोटों को ऑक्‍शन बेबसाइट ई-बे पर डाला गया है, जहां लोग इनकी बोली लगा रहे हैं।

जी हां ये नोट अपने खास लकी नंबर के चलते इतनी ऊंची कीमत पर बिक रहे हैं, जिसमें सबसे ज्‍यादा कीमत 786 नंबर वाले नोटों की है। इस नंबर के 500 रुपए के एक नोट की कीमत तो 7,500,000 रुपए तक लगाई गई।

मोदी सरकार ने 500 और 1000 रुपए के नोटों पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है। जिसके चक्कर में ज्‍यादातर लोगों ने 500 और 1000 के पुराने नोट बैंक में जमा भी कर दिए थे। लेकिन अगर गलती से आप के पास कोई नोट बच गया है तो आप के पास लखपती बनने का सुनहरा मौका है।

1
2
Previous articleDon”t be disappointed if I don”t enter politics: Rajinikanth
Next articleIndia Today slammed by Indian army for ‘speculative and wrong reporting’ on officer’s clean chit