रिलायंस जियो का नया ऑफर, 1999 में नया जियोफोन और 2 साल तक अनलिमिटेड कॉल और डेटा

0

रिलायंस जियो ने अपने उपभोक्ताओं के लिए दो ‘‘नये जियोफोन 2021 ऑफर’’ पेश किए हैं जिसमें क्रमश दो वर्ष एवं एक वर्ष की असीमित कॉल की सुविधा के साथ दो जीबी डेटा प्रतिमाह दिया जाएगा।

रिलायंस जियो

‘नया जियोफोन 2021 ऑफर’ नाम से जारी इस पेशकश के तहत 1,999 रुपये चुका कर जियोफोन खरीदने पर ग्राहक को 2 वर्ष तक की असीमित कॉलिंग के साथ प्रति माह 2 जीबी डेटा भी मिलेगा। कंपनी ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि इसी तरह एक दूसरा प्लान 1499 रुपये का है जिसमें ग्राहक को जियोफोन के साथ 1 वर्ष तक की असीमित कॉलिंग के साथ 2 जीबी प्रतिमाह का डेटा मिलेगा।

कंपनी ने मौजूदा ग्राहकों का ख्याल रखते हुए उन्हें एकमुश्त 750 रू चुकाने पर उन्हें एक वर्ष तक रिचार्ज के झंझट से मुक्ति की पेशकश की है। इसमें भी असीमित कॉलिंग की सुविधा के साथ 2 जीबी प्रतिमाह का डेटा मिलेगा। ऑफर एक मार्च से पूरे भारत भर में लागू हो जाएगा। सभी रिलायंस रिटेल और जियो रिटेलर्स पर ऑफर का फायदा लिया जा सकता है।

कंपनी की रणनीति है कि देश में 2जी सेवाओं के करीब 30 करोड़ मौजूदा ग्राहकों को इस आकषर्क योजना के माध्यम से जियो से जोड़ा जाये। कंपनी ने इसके लिए 2जी मुक्त भारत का मिशन हाथ में लिया है। रिलायंस जियो के इस समय करीब दस करोड़ ग्राहक हैं। जियोफोन को उनके सस्ते दाम और अच्छी बैटरी की वजह से ज्यादा लोकप्रियता मिली है।

रिलायंस जियो के निदेशक आकाश अंबानी ने कहा, ‘‘जब दुनिया 5जी क्रांति की कगार पर खड़ी है। तब भारत में 2जी में फंसे 30 करोड़ लोग इंटरनेट की बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। पिछले 4 वर्षों से जियो ने इंटरनेट को सभी तक पहुंचाया है और हर भारतीय को प्रौद्योगिकी का लाभ मिला है। प्रौद्योगिकी अब चुनिंदा लोगों का विशेषाधिकार नहीं रह गई है। न्यू जियोफोन 2021 ऑफर उस दिशा में उठाया गया एक और कदम है। जियो में हम इस डिजिटल डिवाइड को मिटाने का काम जारी रखेंगे’’

जियो ने इस ऑफर को ‘‘2जी मुक्त भारत के लिए बड़ा कदम बताया है।’ जियो की नजर उन 30 करोड़ 2जी उपभोक्ताओं पर है जो फीचर फोन इस्तेमाल करते हैं। जियो ने कहा है कि देश में 30 करोड़ 2जी उपभोक्ताओं के लिए सेवा की हालत दयनीय बनी हुई है। जहां स्मार्टफोन उपभोक्ताओं को अक्सर कॉलिंग के लिए कोई पैसा नही देना होता वहीं वॉयस कॉलिंग के लिए फीचर फोन उपभोक्ता जो 2जी इस्तेमाल करते हैं उन्हें 1.2 रुपये से 1.5 रुपये प्रति मिनट तक चुकाना पड़ता है। उन्हें कनेक्शन चालू रखने के लिए भी 50 रुपये प्रतिमाह तक चुकाने पड़ते हैं। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में वोटिंग पर उठाए सवाल, पूछा- क्या पीएम मोदी-अमित शाह के सुझावों के अनुसार तय की गई तारीख?
Next articleजनता पर महंगाई की मार जारी: पेट्रोल-डीजल के दामों में आज फिर लगी आग, दिल्ली में 91 रुपये के पार हुआ पेट्रोल; मुंबई में 100 रुपये के करीब पहुंचा