एक चीनी बैंक ने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन (आरकॉम) के खिलाफ बैंकरप्सी का आवेदन किया गया है।अनिल अंबानी के खिलाफ कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में याचिका दायर की है, जिस पर जल्द सुनवाई होगी।
Photo Courtesy: Live Mintमीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, चाइना डेवलपमेंट बैंक ने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशन को 1.78 अरब डॉलर का कर्ज दिया था। बैंक ने कंपनी द्वारा कर्ज भुगतान में चूक करने के बाद आरकॉम के खिलाफ नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) के मुंबई पीठ में मामला दर्ज कराया है।
इसके बाद कंपनी के ऊपर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं। आरकॉम के खिलाफ अन्य कई कंपनियों ने कर्ज ना चुकाए जाने पर केस दर्ज करवाया है। शेयर बाजार खुलते ही कंपनी के शेयर लगभग 9 फीसदी तक नीचे गिर गए थे। सीडीबी ने यह आवेदन 24 नवंबर को दाखिल किया था।
सीडीबी की याचिका में आरकॉम के साथ कोर्ट के बाहर समझौते की किसी भी संभावना से इनकार किया गया है। एयरटेल के साथ आरकॉम की मर्जर की योजना रद्द होने के बाद यह कंपनी के खिलाफ दायर चौथा मामला है।