वीडियो: आतंकी सैफुल्लाह के परिवार ने शव लेने से किया इनकार, पिता ने कहा- ‘जो देश का नहीं वो मेरा नहीं’

0

यूपी की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज में मारे गए ISIS के आतंकी सैफुल्ला के परिवारवालों ने उसका शव लेने से इनकार किया है। परिवारवालों का कहना है कि सैफुल्ला की हरकतें शर्मनाक हैं।

फोटो- ani

ISIS आतंकी सैफुल्ला के पिता का कहना है कि उसके मारे जाने पर उन्हें कोई अफसोस नहीं है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, जानकारी के अनुसार, परिवार वाले ने उसे देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण उससे अपने को अलग कर लिया है। परिवारजनों ने उसके शव को भी दफनाने से इनकार कर दिया है। सैफुल्ला की इस हरकत से परिवार शर्मिंदा है।

कानपुर के जाजमऊ इलाके में रहने वाले आतंकी सैफुल्ला के भाई इमरान ने कहा कि हम सब हैरान हैं कि पांचों वख्त की नमाज पढ़ने वाला मुसलमान ऐसा कर सकता है। मुझे उसकी मौत का कोई गम नहीं है। उसने हमारे परिवार को बेइज्जत किया है। हम उसकी मैय्यत में भी नहीं जाएंगे ना ही उसे दफनायेंगे।

उधर सैफीउल्लाह के पिता सरताज खान ने आतंकवादी बेटे का शव लेने से मना कर दिया है। कहा कि जो देश का नहीं हुआ वो मेरा क्या होगा। सैफीउल्लाह तीन भाईयों में सबसे छोटा है।

Previous articleFather refuses to accept body of terror suspect son, killed in encounter in Lucknow
Next articleमहिला दिवस पर बोले कोहली- ‘मेरे जीवन में मेरी मां और अनुष्का दो मजबूत महिलाएं’