सलमान खान को जोधपुर सेशंस कोर्ट ने आज बड़ी राहत देते हुए आर्म्स एक्ट केस में बरी कर दिया। इसके बाद सोशल मीडिया में सलमान को लेकर उनके फैंस और विरोधियों ने जमकर इस बात उछाला। सलमान का कई तरह से मजाक बनाया गया जबकि कई फैंस उनके बचाव में भी उतरते दिखें।
सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया के बीच रविंद्र जडेजा नामक ट्वीटर हैंडल ने भी सलमान खान पर तंज कसा। उन्होंने ट्वीट किया- ‘सलमान खान आर्म्स एक्ट में बरी। वाकई काले हिरण ने सुसाइड किया है और बंदूक भी उसी की थी।
#BREAKING:#JodhpurCourt Acquits Salman Khan In Arms Act Case.
Of Course The Blackbuck Commited Suicide.The Gun Was It's Own Too.#SalmanKhan pic.twitter.com/V5xpObnoSy
— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) January 18, 2017
Great! Jai Ho The Great Indian Circus! https://t.co/3jvDXDmd6K
— nikhil wagle (@waglenikhil) January 18, 2017
For an Arms Act case to windup in trial court it took 19 long years ! With this pace exhausting all appeals till SC would take over50 years.
— Majeed Memon MP (@advmajeedmemon) January 18, 2017
काले हिरन की ह्त्या मामले में आरोपी सलमान खान बरी , अब नहीं जाना पड़ेगा जेल
लगता है इस हिरन को भी #कटप्पा ने ही मारा था |— Vikram Singh Thakur (@singhvkrm) July 25, 2016
सलमान खान बरी हो गए। ड्राईवर को भी कोई सजा नहीं मिली। मतलब साफ है की पेट्रोल में ही दारू मिलाया गया था। गाड़ी नशे में थी !
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) August 4, 2016
गवाही के लिए हिरन के परिवार से कोई नहीं आया और सबूतों और गवाहों के आभाव में सलमान खान बरी.
— Abhay Dhakad (@abhay_dhakad) January 18, 2017
"सच जरूर आता है, थोड़ी देर से ही सही"
18 साल बाद सच आया है कि हिरन ने ही दारू पी के आत्महत्या की थी।
सलमान खान बरी Arms Act Case BlackBuck— HiManshuu Karakoti (@HiManshuu_k) January 18, 2017
सलमान खान और उनकी बहन अलवीरा मंगलवार शाम ही यहां पहुंच गए थे। इस मामले से जुड़े दोनों पक्ष की जिरह नौ जनवरी को पूरी हो गई थी, जिसके बाद मजिस्ट्रेट दलपत सिंह राजपुरोहित ने अभिनेता को अदालत में उपस्थित रहने का निर्देश देते हुए अपने फैसले को 18 जनवरी तक के लिए सुरक्षित रख लिया था।