RBI जल्द जारी करेगा 20 रुपये का नया नोट, जानिए क्या होंगी नए नोट की खासियत

0

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जल्द 20 रुपये का नया नोट जारी करने की घोषणा की है। महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज के तहत जारी होने वाला यह नोट हल्के पीले रंग के होंगे और इन पर पीछे की ओर देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हुए एलोरा की गुफाओं का चित्रण किया गया है। इस नोट में गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे।

20 रुपये

RBI ने शुक्रवार (26 अप्रैल) को नए नोट की अधिसूचना जारी की है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक नए नोट जारी होने के बाद भी पुराने नोट चलन में बने रहेंगे। रिजर्व बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ’20 रुपये का नया नोट थोड़ा हरा-पीले रंग का होगा। नोट के पीछे देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाना वाली एलोरा की गुफाओं का चित्र है।’ रिजर्व बैंक ने साफ किया कि 20 रुपये के पहले से चलन में मौजूद सभी नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे।

नोट के अगले हिस्से पर गारंटी क्लॉज, गवर्नर के हस्ताक्षर, आरबीआई का प्रतीक चिन्ह महात्मा गांधी की तस्वीर के दाहिनी तरफ होगा और नोट के दाहिनी तरफ अशोक स्तंभ होगा। नोट का नंबर बायें से दाहिनी तरफ बढ़ते आकार में छपा हुआ होगा।

नोट के पिछले हिस्से पर बायीं तरफ वर्ष, स्वच्छ भारत का लोगो स्लोगन के साथ और भाषा की पट्टी होगी। नोट के पिछले हिस्से पर एलोरा के गुफाओं का चित्र भारत की सांस्कृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व करेगा। 20 रुपये के नए नोट का आकार 63mmx129mm होगा।

गौरतलब है कि, 2016 में नोटबंदी के बाद 500, 2000, 200, 100, 50, 10 रुपये के नए नोट भी जारी किए जा चुके हैं।

Previous articleRBI to release new Rs 20 banknotes soon
Next articleShraddha Kapoor gets trolled and loved for ‘delayed’ welcome to Baahubali star Prabhas on Instagram