500 और 2000 के बाद भारतीय रिजर्व बैंक जारी करेगा 20 और 50 रुपये के नए नोट

0

भारतीय रिज़र्व बैंक ने कहा है कि वह जल्द ही 20 और 50 रुपये के नए नोट लेकर आ रहा है लेकिन इसी नंबर के पुराने नोट भी वैध रहेंगे। गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले ही सरकार ने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को पूरी तरह बंद कर दिया है।

हालांकि, 50 और 20 रुपए के पुराने नोट भी चलते रहेंगे। दोनों नोटों में आरबीआई कुछ बदलाव करने जा रहा है। 20 रुपए के नए नोट में दोनों नंबर पैनल पर इनसेट लेटर ‘L’ लिखा होगा। वहीं 50 रुपए के नए नोट पर दोनों नंबर पैनल पर आने वाले इनसेट लेटर को हटाया जाएगा। इन नए नोटों पर आरबीआई के नए गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे।

नोटबंदी के फैसले के एक महीने बाद तक एटीएम और बैंकों के बाहर पुराने नोट बदलवाने और जमा करने के लिए लंबी कतारें लगी हुई हैं। इसके साथ ही इस मुद्दे ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है और विपक्ष की ओर से लगातार इस फैसले को वापस लेने की मांग उठ रही है।

Previous articleMore holes in PM Narendra Modi’s income declaration scheme: P Chidambaram
Next article‘नेवी डे’ पर सेना के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे रक्षामंत्री पर्रिकर, ‘एयरफोर्स डे’ में भी रहे थे अनुपस्थित