RBI का ऐलान, नोटबंदी के बाद जिनके खातों में जमा हुए 2 लाख से ज्यादा रूपये उन पर लगेंगे कुछ प्रतिबन्ध

0

नोटबंदी के बाद से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया हालात को काबू करने में लगातार नये नियम और सर्कुलेशन जारी कर रहा है। अब नये आदेश में RBI ने ऐलान किया है कि जिन लोगों ने अपने अकाउंट से पैनकार्ड को लिंक नहीं किया होगा और पांच लाख से ज्यादा की रकम जमा करवाई होगी उन पर अब कुछ प्रतिबन्ध लगेंगे।

जिन लोगों ने 9 नवंबर के बाद अकाउंट में 2 लाख से ज्यादा की रकम जमा करवाई होगी और पैन कार्ड नहीं लिंक किया होगा उनके अकाउंट को तबतक के लिए बंद कर दिया जाएगा जबतक उससे पैन कार्ड को नहीं लिंक किया जाता या फिर फॉर्म नंबर 60 नहीं भरा जाता।

मीडिया रिपोट्स के अनुसार, इसके अलावा 5 लाख की जमा राशि पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि जिन लोगों ने अपने अकाउंट से पैनकार्ड को लिंक नहीं किया होगा और उनके अकाउंट का बैलेंस पांच लाख से ज्यादा होगा उन्हें बंद कर दिया जाएगा। यानी फार्म नंबर 60 भरे बिना उस अकाउंट से पैसा नहीं निकाला जा सकेगा ना आगे जमा किया जा सकेगा।

Previous articleHike in petrol, diesel rates deferred
Next articleRahul Gandhi-led Cong delegation meets PM Modi