एक बार में ATM से 24 हजार रुपये निकालने की मिली छूट, 1 फरवरी से किया जाएगा लागू

0

रिजर्व बैंक ने एटीएम से पैसे निकालने की छूट को बढ़ाते हुए 24 हजार कर दिया है। जबकि इससे पूर्व केवल दस हजार रूपये ही एक बार में निकाले जा सकते थे।

रिजर्व बैंक ने भले ही रूपये निकालने की छूट दे दी है लेकिन धनराशी की सीमा अभी भी केवल 24 हजार रूपये ही रखी हुई है। अब आप सप्ताह में कभी भी एक ही बार में 24 हजार रूपये तक निकाल सकते है।

Previous articleDDCA controversy: Court dismisses Kejriwal’s plea
Next articleBJP MLA Suresh Rana booked for hate speech