RBI Assistant Mains Exam Admit Card 2020 Released: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर RBI असिस्टेंट मेन परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है, वे आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। आरबीआई असिस्टेंट मुख्य परीक्षा का आयोजन 22 नवंबर, 2020 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाना है। इससे पहले कोरोना वायरस महामारी के कारण इस परीक्षा को स्थगित कर दी गई थी।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:
- सबसे पहले RBI की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं।
- होमपेज पर उपलब्ध What’s New सेक्शन में रिक्रूटमेंट अनाउंसमेंट्स पर जाएं।
- अब रिक्रूटमेंट फॉर द पोस्ट ऑफ असिस्टेंट- 2019- ऑनलाइन मेन एग्जाम कॉल लेटर लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज ओपन होगा, यहां कॉल लेटर लिंक पर क्लिक करें।
- अब फिर से एक नया टैब खुलेगा, यहां उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर लॉगइन करें।
- अब आपका कॉल लेटर स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा, इसमें दिए गए डिटेल्स को चेक करें।
- आगे इस्तेमाल के लिए इसे डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।