रविचंद्रन अश्विन के परिवार के 10 सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित, पत्नी प्रीति ने दी जानकारी

0

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 से ब्रेक लेने वाले भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की पत्नी प्रीति नारायणन ने शुक्रवार को कहा कि उनके परिवार के 10 सदस्य पिछले सप्ताह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अश्विन ने कोरोना से जूझ रहे परिवार की सहायता के लिए रविवार को आईपीएल बीच में ही छोड़ने का फैसला किया था।

रविचंद्रन अश्विन

प्रीति नारायणन ने सिलसिलेवार ट्वीट में बताया कि उनका परिवार किन हालात से गुजरा है। उन्होंने कहा, “एक ही सप्ताह में परिवार के छह बड़े और चार बच्चे पॉजिटिव हो गए। अलग अलग अस्पतालों में सभी भर्ती थे, पूरे सप्ताह यह बुरा सपना जारी रहा। तीन में से एक अभिभावक घर लौट आये हैं।” उन्होंने कहा, “टीका लगवा लीजिए। अपनी और अपने परिवार की इस महामारी से सुरक्षा कीजिए।”

प्रीति ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “मानसिक रूप से स्वस्थ होने की बजाय शारीरिक रूप से स्वस्थ होना आसान है। पांचवें से आठवां दिन सबसे खराब समय था, हर कोई मदद की पेशकश कर रहा था लेकिन कोई आपके पास नहीं था। यह बीमारी आपको बिल्कुल अकेला कर देती है।”

बता दें कि, रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 से ब्रेक लेने का ऐलान किया है। अश्विन ने अपने ट्वीट में लिखा था, “मै कल से इस साल के आईपीएल के सीजन से ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार और एक्सटेंडेड फैमिली कोविड-19 के खिलाफ लड़ रही है और मैं इस मुश्किल वक्त में उनका समर्थन करना चाहता हूं। अगर परिस्थितियां सही रहीं तो मैं IPL में लौटने की उम्मीद करता हूं। धन्यवाद।”

Previous articleकोरोना वायरस को लेकर NDA में बढ़ रही तकरार? BJP नेता ने बिहार की स्वास्थ्य सुविधाओं पर व्यक्त की चिंता
Next articleआर्मी से रिटायर होकर अभिनेता बने बिक्रमजीत कंवरपाल का 52 साल की उम्र में कोरोना वायरस से निधन, बॉलिवुड के कई सेलेब्स ने जताया शोक