विराट कोहली ने बताई अपनी कहानी, अब सौरव गांगुली रखें अपनी बात: कप्तानी विवाद पर पहली बार बोले रवि शास्त्री, BCCI अध्यक्ष पर साधा निशाना

0

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने पहली बार विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच चल रहे कप्तानी विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने विराट कोहली का समर्थन करते हुए BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली पर निशाना साधा है। रवि शास्त्री ने कहा कि, विराट कोहली ने अपनी बातें तो साफ-साफ बता दी हैं। अब बीसीसीआई अध्यक्ष को अपनी बातें रखने की जरूरत है।

रवि शास्त्री

रवि शास्त्री ने गुरुवार को इंडियन एक्सप्रेस के ई-अड्डा में कहा, ‘मुझे लगता है कि विराट कोहली और बीसीसीआई से जुड़े मुद्दे को बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था। विराट ने कहानी का अपना पक्ष बताया है, इस पर बोर्ड अध्यक्ष (सौरव गांगुली) को अपनी बात रखने की जरूरत है। अच्छी बातचीत से स्थिति को और बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था। यह नहीं है कि कौन झूठ बोल रहा है और कौन नहीं। जब तक आप यह नहीं जानते कि वास्तविक बातचीत क्या थी, तब तक वहां कूदना सही नहीं है।’

हालांकि, शास्त्री ने रोहित शर्मा को नया वनडे कप्तान बनाने का सपोर्ट किया। उन्होंने कहा, ‘रोहित शर्मा अभी टी-20 कप्तान हैं। सीमित ओवर फॉर्मेट का उन्हें ही कप्तान होना चाहिए। एक बार जब विराट ने कहा कि वह टी20 की कप्तानी नहीं करना चाहते हैं, तो रोहित के लिए रास्ते खुल गए। उन्हें ही सीमित ओवर फॉर्मेट का कप्तान होना चाहिए।’

हालांकि, शास्त्री ने विराट कोहली को सर्वश्रेष्ठ टेस्ट कप्तान बताया। उन्होंने कहा, ‘बिना किसी शक के विराट कोहली को टेस्ट कप्तान होना चाहिए। आप देखिए उन्होंने क्या किया है। कोई भी कप्तान इस तरह के जुनून से टीम की कप्तानी नहीं करता है। मुझे विराट में काफी हद तक अपनी छवि नजर आती है।’

बता दें कि, बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम का ऐलान करते हुए विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से बर्खास्त कर सबको चौंका दिया था। गांगुली ने कहा था कि कोहली को बर्खास्त करने और रोहित शर्मा को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त करने का निर्णय भारतीय चयन समिति का सामूहिक निर्णय था।

वहीं, साउथ अफ्रीका दौरे से पहले विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि टी20 टीम की कप्तानी छोड़ते समय उन्होंने चयनकर्ताओं के सामने यह बात स्पष्ट कर दी थी कि वो आगे भी वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी करना चाहते हैं। लेकिन दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम के चयन की चर्चा के बाद उन्हें जानकारी दी गई कि वो अब वनडे टीम के कप्तान नहीं होंगे।

इसके अलावा गांगुली ने बयान दिया था कि उन्होंने कोहली को टी20 कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कहा था। लेकिन कोहली ने गांगुली के दावे को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि उनसे किसी ने इस बारे में कोई चर्चा नहीं की।

बता दें कि, कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर है, जहां उसे 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज में भारत को ओपनर रोहित शर्मा की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। रोहित चोट की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर हैं। इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleहिंदुत्ववादी नेताओं ने ‘धर्म संसद’ में किया मुसलमानों के नरसंहार का आह्वान, विवादित बयान के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल; ब्रिटिश सांसद ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
Next articleउत्तर प्रदेश के दो कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, 150 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का पता चला; मशीनों से गिने गए नोट