मध्यप्रदेश के सरकारी अस्पताल में नवजात बच्ची को चूहे ने काटा, मचा हड़कंप

0

महिला का कहना है कि, उसने वहां से चूहे को भागते भी देखा जिससे साफ है कि चूहे ने ही उसकी नवजात बच्ची की उंगली कुतरी। वहीं, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि यह निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता कि चूहे ने ही बच्ची की उंगली कुतरी।

जिला अस्पताल के क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस. एस गुर्जर ने हालांकि माना कि बच्ची की उंगली पर घाव के निशान हैं पर उन्होंने कहा, “यह निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता कि चूहे ने ही बच्ची की उंगली कुतरी।” उन्होंने यह भी कहा कि नवजात को किसी भी तरह के संक्रमण से बचाने के लिए इंजेक्शन लगा दिया गया है और वह स्वस्थ्य है।

1
2
Previous articlePuducherry Assembly passes GST Bill
Next articleमेट्रो में चुपके से बना रहा था लड़की का वीडियो, देखिए कैसे रंगे हाथों पकड़ा गया