देश की राजधानी दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा में चूक का गंभीर मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा में सेंध लगाने के बाद एक दंपति को गिरफ्तार किया गया है। वो जबरन राष्ट्रपति भवन में घुसने की कोशिश कर रहे थे। बताया जा रहा है कि, इस दौरान दोनों शराब के नशे में थे।
फाइल फोटोसमाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने बुधवार को बताया- राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा में सेंध लगाने के बाद एक दंपति को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना दो दिन पहले की है जब दंपति ने राष्ट्रपति भवन के एक प्रवेश द्वार में घुसने की कोशिश की थी।
पुलिस के मुताबिक, दो व्यक्तियों (एक पुरुष, एक महिला) ने शराब के नशे में जबरन राष्ट्रपति भवन में प्रवेश करने का प्रयास किया था। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद गिरफ्तार किया गया।
Two persons (one male, one female) had forcibly tried to enter Rashtrapati Bhawan under influence of liquor. They were arrested after FIR was lodged: Delhi Police
— ANI (@ANI) November 17, 2021
ख़बरों के मुताबिक, एक लड़का और एक लड़की रात के समय गाड़ी से राष्ट्रपति भवन में दाखिल हो गए। हालांकि, मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। काफी देर पूछताछ करने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]