पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को हाल ही में दुबई में हुए एक इवेंट में रणबीर के साथ देखा गया। रणबीर कपूर भी इस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। इवेंट के दौरान के कुछ बैक स्टेज वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें रणबीर और माहिरा साथ दिखाई दे रहे है।
दरअसल हाल ही में माहिरा खान और रणबीर कपूर दुबई में हुए एक ग्लोबल टीचर्स प्राइज इवेंट में पहुचें थे। इस इवेंट के दौरान दोनो ने साथ में मीडिया के लिए पोज भी किया था। इस इवेंट में रणबीर काले रंग के सूट में काफी हैंडसम लग रहे है तो वहीं माहिरा खान भी लाल रंग के हेम टॉप और पलाजो में काफी सुंदर लग रहीं है।
इस अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान रणबीर और माहिरा काफी घुल-मिलकर बात कर रहे थे यह वीडियो इंस्टाग्राम पर रणबीर कपूर के एक फैन क्लब ने शेयर किया है और तेजी से वायरल हो रहा है।
शाहरुख खान की फिल्म रईस से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में बैन होने की वजह से भारतीय फिल्मों में काम करने के कारण रोक दिया गया था। अब इन तस्वीरों और वीडियो के सामने आने पर फिर से सुर्खिया गरमाने लगी है कि पाकिस्तानी कलाकार भारत में काम कर पाएगें या नहीं।