बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट आज यानी 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध जाएंगे, दोनों की शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं। शादी की रस्में 13 अप्रैल को मेहंदी और संगीत समारोहों के साथ शुरू हो गईं हैं।
रणबीर की मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने कन्फर्म किया है कि बांद्रा के पाली हिल स्थित ‘वास्तु’ अपार्टमेंट में आज रणबीर और आलिया की शादी होगी। शादी से पहले नीतू कपूर, रिद्धिमा, आलिया के पिता महेश भट्ट, उनकी बहन पूजा भट्ट और उनके फिल्म जगत के कई दोस्त ‘वास्तु’ पहुंच गए हैं।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के मेहंदी में आलिया की मां सोनी राजदान, बहन शाहीन भट्ट, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, करण जौहर, अयान मुखर्जी, श्वेता नंदा पहुंचे। अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा और उनकी बेटी नव्या नवेली नंदा भी शामिल हुई थीं।
खबरों के अनुसार, शादी समारोह के दौरान आलिया भट्ट और रणबीर कपूर मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस पहनेंगे। बताया जा रहा है कि सब्यसाची ने आलिया ने लिए एक खास लहंगा तैयार किया है।
जानिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी से जुड़ी हर अपडेट: