एलोपैथी पर अपने बयान को लेकर अलग-अलग शहरों मे दर्ज FIR के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे रामदेव, सभी केस दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की

0

एलोपैथी दवाओं पर सवाल उठाकर एलोपैथिक चिकित्सकों के निशाने पर रहे पतंजलि आयुर्वेद कंपनी के संस्थापक और योग गुरू बाबा रामदेव ने एलोपैथी पर अपनी टिप्पणी को लेकर विभिन्न राज्यों में उनके खिलाफ दर्ज कई प्राथमिकी में कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है, जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस (कोविड -19) मामलों के लिए उपचार पद्धति पर डॉक्टरों की आलोचना की थी।

फाइल फोटो

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बाबा रामदेव ने अपनी इस याचिका में एलोपैथी पर कथित टिप्पणी के बाद बिहार और झारखंड में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) द्वारा दर्ज की गई एफआईआर की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की है और एफआईआर को दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की है।

छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुलिस ने बाबा रामदेव के खिलाफ कोविड -19 के इलाज के लिए चिकित्सा बिरादरी द्वारा इस्तेमाल की जा रही दवाओं के बारे में कथित रूप से “झूठी” जानकारी फैलाने के लिए प्राथमिकी दर्ज की है। रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की छत्तीसगढ़ इकाई की शिकायत के आधार पर रामदेव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

कोरोना महामारी के बीच बाबा रामदेव के एलोपैथी के खिलाफ दिए बयान पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कड़ी आपत्ति जताई थी। रामदेव के एलोपैथी के खिलाफ दिए गए बयान पर कई जगहों पर डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया था। वहीं कई राज्यों में मामला भी दर्ज किया गया था।

Previous articleदिल्ली से बिहार लौटते ही सीएम नीतीश कुमार पर जमकर बरसे RJD नेता तेजस्वी यादव, LJP में टूट के लिए JDU को ठहराया जिम्मेदार
Next articleअंदरुनी कलह के बीच पंजाब कांग्रेस के कई नेताओं ने राहुल गांधी से की मुलाकात