अगर केजरीवाल मुझे फीस देने में असमर्थ हैं तो मैं उनके लिए फ्री में लडूंगा केस: राम जेठमलानी

1
वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दायर मानहानि का मुकदमा लड़ रहे मशहूर वकील राम जेठमलानी ने कहा कि वह सिर्फ अमीरों से ही फीस लेते हैं, जबकि गरीबों के लिए वह मुफ्त में काम करते हैं। केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी उनके पक्ष में उतर आए हैं।
photo- ANI
साथ ही उन्होंने कहा कि, अगर दिल्ली सरकार मुझे फीस नहीं देती या केजरीवाल मुझे फीस देने में असमर्थ हैं तो मैं उनके लिए फ्री में केस लडूंगा। मैं केजरीवाल को अपना गरीब क्लाइंट समझ लूंगा।

दरअसल अरविंद केजरीवाल को जेठमलानी ने 3.42 करोड़ का बिल भेजा है, जो उनकी केस लड़ने की फीस है। बता दें कि राम जेठमलानी इस केस में अरविंद केजरीवाल की ओर से लड़ाई लड़ रहे हैं।

दरअसल, अरविंद केजरीवाल चाहते हैं कि वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा उनके खिलाफ दायर मानहानि के मुकदमे में खर्च हुए 3.8 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान दिल्ली सरकार के खजानों से किया जाए। इस पर दिल्ली सरकार के कानून विभाग ने इन बिलों के भुगतान हेतु उपराज्यपाल का हस्ताक्षर आवश्यक है। जिसके बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल से इस पर सलाह मांगी है।

Previous articleAfter controversy, Jethmalani says he will work for free if Kejriwal cannot pay
Next articleStudent jumps off 19th floor of Mumbai hotel after Facebook live video