Will work for free if Kejriwal cannot pay my fees: Jethmalani https://t.co/wnC0NEzA5P pic.twitter.com/kjfpiiWLT8
— ANI Digital (@ani_digital) April 4, 2017
दरअसल अरविंद केजरीवाल को जेठमलानी ने 3.42 करोड़ का बिल भेजा है, जो उनकी केस लड़ने की फीस है। बता दें कि राम जेठमलानी इस केस में अरविंद केजरीवाल की ओर से लड़ाई लड़ रहे हैं।
Even now if govt (Delhi) doesn't pay or he can't pay will appear for free,will treat him(Kejriwal) as one of my poor clients: Ram Jethmalani pic.twitter.com/YwT9OdwiOI
— ANI (@ANI) April 4, 2017
दरअसल, अरविंद केजरीवाल चाहते हैं कि वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा उनके खिलाफ दायर मानहानि के मुकदमे में खर्च हुए 3.8 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान दिल्ली सरकार के खजानों से किया जाए। इस पर दिल्ली सरकार के कानून विभाग ने इन बिलों के भुगतान हेतु उपराज्यपाल का हस्ताक्षर आवश्यक है। जिसके बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल से इस पर सलाह मांगी है।