रितिक-कंगना विवाद पर राकेश रोशन ने तोड़ी चुप्पी, जानकर रह जाएंगे दंग

0

रितिक रोशन और कंगना रनौत का टकराव पिछले कुछ समय से काफी सुर्खियों में रहा है, दोनों के लीगल वार लगातार चलते रहे लेकिन सब ये जानने की कोशिश में रहे की दोनों की बातों में कितनी सच्चाई है ,और अब इस मामले पर रितिक के पिता राकेश रोशन सच्चाई से रूबरू कराते नज़र आए हैं।

हिंदुस्तान टाईम्स की खबर के अनुसार, राकेश रोशन ने कहा,‘रितिक दूसरों से अलग है, कंगना का नाम लिए बिना राकेश रोशन बोले, यहां तक की जब कोई उनके बारे में झूठ फैला रहा था, तो रितिक ने शांत और गरिमा में रहना पसंद किया। अगर रितिक सच को सबके सामने लाया तो लोग चौंक जाएंगे।

अब इस बात से तो यही अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि कंगना और रितिक विवाद में कुछ ज्यादा ही चीज़े थी जिसका रितिक ने खुलासा नहीं किया था।

गौरतलब है कि कंगना और रितिक का ये विवाद तब शुरु हुआ जब एक इंटरव्यू देते वक्त कंगना ने ‘सिली एक्‍स’ शब्‍द का इस्‍तेमाल किया था।

रितिक ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कंगना को लीगल नोटिस भेजा। इसके जवाब में कंगना ने भी उन्हें कानूनी नोटिस भेजकर कार्रवाई की चेतावानी दी थी। दोनों के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला।

Previous articleAAP Govt says LG’s panel illegal, asks it to halt scrutiny
Next articleNavi Mumbai: Shiv Sena office attacked over controversial cartoon