ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन को हुआ कैंसर, अभिनेता ने सोशल मीडिया पर इमोशनल मैसेज पोस्ट कर दी जानकारी

0

बॉलीवुड डायरेक्टर राकेश रोशन को गले का कैंसर हो गया है, जो अभी शुरुआती स्टेज में है और आज उनकी सर्जरी होने वाली है। इसकी जानकारी राकेश रोशन के बेटे व बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है।

कैंसर

अभिनेता ऋतिक रोशन ने पापा राकेश रोशन के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें दोनों जिम में हैं और एक बहुत ही इमोशनल मैसेज भी लिखा है। ऋतिक ने पिता को हुए कैंसर के बारे में जानकारी शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं जिन भी लोगों को जानता हूं उनमें से मेरे पिता सबसे स्ट्रॉन्ग हैं।’

ऋतिक रोशन ने पापा राकेश रोशन के साथ इस एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘आज सुबह मैंने अपने पिता से मेरे साथ फोटो खिंचवाने के लिए कहा। जानता था कि वह सर्जरी के दिन भी जिम जरूर जाएंगे। मैं जिन भी लोगों को जानता हूं उनमें से शायद वह सबसे स्ट्रॉन्ग मैन में से एक हैं। उन्हें कुछ हफ्तों पहले गले में अर्ली स्टेज स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा (Squamous Cell Carcinoma) डिटेक्ट हुआ है, लेकिन आज इस बीमारी के खिलाफ जंग शुरू करने से पहले वह पूरे उत्साह में दिखाई दे रहे हैं। एक परिवार के रूप में हम उनके जैसा लीडर पाकर खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं।’

69 वर्षीय राकेश रोशन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1970 में ‘घर घर की कहानी’ से की थी. राकेश रोशन ने 1987 में ‘खुदगर्ज’ फिल्म के साथ बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया। राकेश रोशन ‘खून भरी मांग’, ‘कोयला’ और ‘करण अर्जुन’ जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं।

Previous articleवीडियो: BJP प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने चुरा ली संबित पात्रा की ‘लाइमलाइट’, HAL संकट पर ‘कैशलेस’ जवाब देकर पत्रकारों को किया हैरान
Next articlePakistan Prime Minister Imran Khan earns plaudits for ‘gracious’ comments on Virat Kohli