यूपी से किसी पार्टी ने नहीं दिया मुस्लिम को राज्य सभा का टिकट

0

जून में राज्यस सभा के चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश से केवल चार मुस्लिम सांसद रह जाएंगे। गौरतलब है कि लोकसभा में देश कि राजनीति की धुरी उत्तर प्रदेश से एक भी मुस्लिम सांसद नहीं है।

साल 2014 के लोकसभा चुनावों में उत्तधर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से एक भी मुस्लिम उम्मीैदवार चुनाव नहीं जीता था।

उत्तरप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए इस बार किसी भी राजनीतिक पार्टी ने राज्यसभा के लिए किसी मुस्लिम चेहरे पर दाव नहीं लगाया है। गौरतलब है कि जून में उत्तर प्रदेश से राज्य सभा के लिए 10 सांसद चुने जाने है। राम मंदिर आंदोलन के बाद से मुल्ला मुलायम के नाम से मशहूर सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने भी इस बार किसी मुस्लिम को राज्यसभा का टिकट नहीं दिया है।

जनसत्ता के मुताबिक एक भी मुस्लिम उम्मी दवार को राज्य सभा का टिकट न दिए जाने से नाराज़ मुसलमानों का एक प्रतिनिधि मण्डल समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से मिला भी था।

लेकिन बावजूद इसके उत्तर प्रदेश की सत्ताधारी समाजवादी पार्टी ने किसी मुस्लिम को इस बार राज्यसभा का उम्मीदवार नहीं बनाया।

Previous articleDelhi cab driver beaten, left bruised by African nationals after he refused to carry more than 4 people
Next articleजाट आंदोलन के मद्देनज़र हरियाणा के 8 शहरों में धारा 144 लागू, भारी फोर्स तैनात