Rajasthan PTET Seat Allotment Result 2020: राजस्थान के राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर (डीसीबी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (Rajasthan PTET 2020) के तहत दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम की काउंसलिंग का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट बुधवार (2 दिसंबर 2020) को जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ptetdcb2020.com पर जाकर पहले काउंसलिंग के तहत अपने कॉलेज आवंटन की सूचना प्राप्त कर सकते हैं।
इससे पहले सीट आवंटन रिजल्ट 30 नवंबर को जारी किया जाना था। लेकिन, बाद में आधिकारिक वेबसाइट पर काउंसलिंग का संशोधित शेड्यूल जारी किया गया। जिसके मुताबिक, सीट आवंटन रिजल्ट कल, यानी 2 दिसंबर को जारी किया जाना था।
उम्मीदवारों को प्रवेश के लिए शेष शुल्क के तौर पर 7 दिसंबर तक 22 हजार रूपये जमा कराने होंगे। वहीं, 8 दिसंबर तक आवंटित किए गए कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। अपवर्ड मूवमेंट के लिए, ऑनलाइन आवेदन 3 दिसंबर से 9 दिसंबर तक किए जा सकेंगे। अपवर्ड मूवमेंट के बाद कॉलेज आवंटन की सूचना 11 दिसंबर को जारी की जाएगी। 14 दिसंबर तक आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
बीएड 2 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए राजस्थान पीटीईटी आवंटन पत्र 2020 की जांच करने के लिए सीधा लिंक।
बीएड 2 वर्ष के पाठ्यक्रम के लिए राजस्थान PTET आवंटन पत्र 2020 की जांच कैसे करें:
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ptetdcb2020.com पर जाएं।
- उसके बाद होम पेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जहां लिखा होगा “BEd 2 year course”।
- डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा, उसके बाद उस लिंक पर क्लिक करें जहां लिखा होगा “Print Allotment letter”
- अपने क्रेडेंशियल्स और लॉगिन करें।
- राजस्थान पीटीईटी आवंटन पत्र 2020 आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।