Rajasthan PTET Result 2020: राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट 2020 (PTET 2020) के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। गवर्नमेंट डुंगर कॉलेज, बीकानेर (राजस्थान) ने शनिवार (17 अक्टूबर, 2020) को आधिकारिक वेबसाइट ptetdcb2020.com पर नतीजे जारी किए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे ptetdcb2020.com पर जाकर अपना रिजल्ट देख कर सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद अब काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया जाएगा।

इस परीक्षा में ओमप्रकाश बेनीवाल ने पहला स्थान प्राप्त किया है। बता दें कि, पीटीईटी परीक्षा दो साल के बीएड पाठ्यक्रम और चार साल के इंटीग्रेटेड कोर्स बीए बीएड / B.Sc B.Ed कार्यक्रम में दाखिले के लिए आयोजित किया जाता है। यह परीक्षा 16 सितंबर, 2020 को परीक्षा में उपस्थित हुए हैं। इस परीक्षा में 3,27,270 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे।
ऐसे चेक करें राजस्थान PTET रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ptetdcb2020.com पर जाएं।
- यहां होम पेज पर “BEd 2 year course” के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा
- इसके बाद उस लिंक पर क्लिक करें जहां लिखा होगा PTET 2020 रिजल्ट लिखा है, यहां अपने क्रेडेंशियल और लॉगिन में डिटेल्स एंटर करें।
- इसके बाद राजस्थान पीटीईटी परिणाम 2020 को स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।
- परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंट आउट जरुर निकल कर रख लें।
कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण इस बार अभ्यर्थियों को आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग की प्रक्रिया ऑनलाइन ही पूरी करनी होगी। ptetdcb2020.com पर स्टूडेंट पैनल में जाकर आपको लॉग-इन करना होगा। इसी लॉग-इन के जरिए रिपोर्टिंग की प्रक्रिया पूरी होगी।